हजयात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तारीख 5 दिसम्बर


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद से हज वर्ष 2020 की यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को हज यात्रा 2020 हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 05 दिसम्बर 2019 कर दी गयी है। ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट www.hajcommittee.gov.in पर ही स्वीकार किये जायेगे। अधिकृत जानकारी के अनुसार इस वर्ष कोई प्रिन्टेड आवेदन फार्म उपलब्ध नही होंगे तथा हज आवेदकों को राज्य हज समिति के कार्यालय जाने की आवश्यकता नही होगी। हज यात्रा वर्ष 2020 के लिये शासन द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर से यात्रा पर जाने के लिये 1304 व्यस्क यात्रियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
हज यात्रा वर्ष 2020 की हज यात्रा पर जाने वाले इच्छुक आवेदकों की सुविधा के लिये इस वर्ष जनपद स्तर पर मदरसा महादुल बनात मुस्तफा कालोनी मुजफ्फरनगर मौलाना लुकमान, जिनका मोबाइल नम्बर 9520208444, मदरसा असद उल उलूम मौहल्ला शराफान निकट गैस गोदाम खतौली हाफिज शाहिद सैफी 9267508094, जिनका मोबाइल नम्बर व मदरसा इस्लामियां कन्जुल उलूम मौहल्ला जुमा कस्बा जानसठ मौ0 तैमूर 8534055080, जिनका मोबाइल नम्बर है, को हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सैन्टर नामित किये गये है, जो हज यात्रा पर जाने वाले इच्छुक आवेदकों को आवेदन करने हेतु सहायता प्रदान करायेगे। वर्ष 2020 की हज यात्रा पर जाने वाले इच्छुक आवेदक उक्त ई-सुविधा केन्द्रध्हज फैसिलीटेशन सैन्टर से ऑनलाईन आवेदन करने हेतु निःशुल्क सहायता प्राप्त कर सकते है।


Post a Comment

Previous Post Next Post