भाकियू ने बजाया हल क्रन्ति आंदोलन का बिगुल


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर।  हल क्रन्ति आंदोलन का बिगुल बजाते होए आज पंचायत का आयोजन गाँव कवाल मे हुआ, जिसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मीटिंग को संबोधित किया। इस अवसर पर राकेश टिकैत ने कवाल गांव में ग्राम अध्यक्ष नियुक्त करते हुए संघठन का नया विस्तार किया और किसानों को 21 दिसम्बर हल क्रान्ति आंदोलन को सफल बनाने के लिए जागरुक किया। कायक्रम का संचालन ब्लॉक उपाध्यक्ष खालिद गुज्जर ने किया। 


इस अवसर पर जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष महकार सिंह, तहसील अध्यक्ष अशोक घटायन, जानसठ नगर अध्यक्ष सेंसर पाल, मंडल सचिव राजिन्दर बालियान, जिला उपाध्यक्ष विपिन मेहंदीयान, खालिद गुज्जर ब्लॉक उपाध्यक्ष, नवीन गुज्जर, इदरीश गुज्जर आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post