शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि केंद्रीय सुरक्षा बलों के सभी जवान साल में कम से कम 100 दिन परिवार के साथ रह सकें। शाह यहां सीआरपीएफ के नए मुख्यालय का शिलान्यास करने पहुंचे थे। उन्होंने सीआरपीएफ कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र को जवानों के परिवारों की फिक्र है और वो उनकी देखभाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अर्धसैनिक बल के जवानों के परिवारों को स्वास्थ्य कार्ड की सुविधा दी जाएगी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ)में तीन लाख से अधिक जवान हैं और यह बल नक्सल विरोधी अभियानों का मुख्य आधार रहा है।
बता दें कि सीआरपीएफ का नया मुख्यालय लोधी रोड पर 277 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 2.23 एकड़ में बनेगा, जो सीबीआई मुख्यालय से सटा है। सीआरपीएफ का मौजूदा मुख्यालय लोधी रोड पर केंद्र सरकारी कार्यालय परिसर में ब्लॉक नंबर-एक में है, लेकिन जगह की कमी के चलते इसके कई कार्यालय दूसरी जगहों पर स्थित हैं। नया मुख्यालय 12 मंजिला होगा, जिसमें सभागार, सम्मेलन कक्ष, अधीनस्थ कर्मचारियों के लिए बैरक, कैंटीन, अतिथि गृह, रसोईघर एवं भोजन कक्ष और 520 कारों और 15 बसों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी।
अमित शाह ने कहा कि सरकार ने सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों की आवास संबंधी संतुष्टि बढ़ाने का फैसला किया है। इसके लिए निधि आवंटित करने को लेकर आगामी बजट में कदम उठाए जाएंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस समय 13.75 प्रतिशत के साथ सीआरपीएफ की आवास संतुष्टि दर बहुत खराब है और करीब 10 लाख जवानों वाले सीएपीएफ की यह दर करीब 25 प्रतिशत है। शाह ने कहा, अगले साल अगस्त-सितंबर तक हमारे पास सभी बलों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करने के लिए एक निश्चित कार्ययोजना होगी।