सीआईएससीई नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में सीएमएस ने जीते एक रजत व दो कांस्य पदक


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र तैराकों ने बंगलूरू में आयोजित सी.आई.एस.सी.ई. नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में अपने हुनर एवं दमखम का प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों ने एक रजत पदक एवं दो कांस्य पदक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सीएमएस राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा शताक्षी ने 100मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में रजत पदक एवं 50मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में कांस्य पदक अर्जित किया है। इसी कैम्पस के छात्र अनिरुद्ध ने 200मी. फ्री स्टाइल में कांस्य पदक अपने नाम किया। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता 3 से 5 अक्टूबर तक बंगलूरू में सम्पन्न हुई, जिसमें देश भर के प्रतिष्ठित स्कूलों से क्षेत्रीय एवं राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने प्रतिभाग किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post