दिलीप भाटिया, रावतभाटा। दीपावली अवकाश में विद्यार्थी घर की सफाई में मम्मी की सहायता पूजा रोशनी पटाखे मनोरंजन के साथ दिन में चार घंटे अथवा अधिक समय की पढ़ाई कर अपनी कमजोरी को दूर कर समय का सकारात्मक सार्थक सदुपयोग कर सकते हैं। जिस विषय में अधिक परेशानी है तो उस विषय की गत वर्षों की पाठ्य पुस्तकों से रिविजन करना भी एक अच्छा विकल्प है।
स्कूल ट्यूशन के अवकाश होने से घर पर पढने हेतु अतिरिक्त समय मिल जाता है एवं समय की कमी का कोई बहाना भी नहीं होता। इस स्वर्णिम अवसर के सदुपयोग से अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षाओं में अधिक अच्छे नम्बर के मीठे फल प्राप्त होगे जो दीपावली पर मम्मी के हाथ की मिठाई के समान ही स्वादिष्ट एवं लाभदायक होगे।