शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। आज स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी को महावीर चौक स्थित शैक्षिक संग्रहालय के निष्प्रयोजीत पड़े परिसर व भवन को संग्रहालय व पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने को निर्देशित किया ।
मंत्री ने कहा कि शैक्षिक संग्रहालय नगर के काफी महत्वपूर्ण स्थान पर है जिसका वर्तमान के समय मे कोई प्रयोग नही हो राह है, इसलिये इसको पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाए, जिससे नगर वासियो को शाम के समय परिवार के साथ घूमने के लिए हम एक अच्छी जगह उपलब्ध करा सके।
इसके अतिरिक्त संग्राहलय के रूप में नगर के प्रतिष्टित व्यक्तियों से उनके द्वारा संग्रहित वस्तुओ को संग्रह कर इसको अदभुत रूप से विकसित कर नगरवासियो के लिए तैयार करे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने तुरन्त एमडीए सचिव महेंद्र प्रसाद को प्रस्ताव बनाकर इस विषय मे काम करने को आदेशित किया है।