(डॉ. अवधेश कुमार "अवध"), शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
मैं दीन-हीन लघु दीप एक,
थोड़ा सा स्नेह प्रदान करो।
रख दो गरीब की कुटिया में,
उनकी रातें भी जाग उठे,
जुगनू भी रूठें हों जिनसे,
उनके मन में कुछ आस भरो।
मैं दीन ..............।।
बाती मेरी अधजली सही,
फिर भी लड़ने में सक्षम हूँ,
तूफां को पुन: निमन्त्रण है,
आओ टकराकर डूब मरो।
मैं दीन ..............।।
खाली गरीब की थाली में,
कुछ आशा कुछ विश्वास जगे,
जीवन के बुझे अमावस में,
होठों पर नव मुस्कान धरो।
मैं दीन - हीन ................।।
इंजीनियर प्लांट, मैक्स सीमेंट
चौथी मंजिल, एल बी प्लाजा,
जी एस रोड, भंगागढ़, गुवाहाटी
आसाम - 781005