शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त के आदेश द्वारा दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश के क्रम में आज अभिहित अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा शामली बस स्टैण्ड, मु0नगर पर भारत स्वीटस का निरीक्षण किया गया तथा पीली बर्फी वास्ते जांच हेतु एक नमूना संग्रहित किया गया।
टीम चरथावल रोड पर ग्राम-दधेडू में मौ0 कासिम की दुकान मुराद अली स्वीटस से रंगीन मिठाई, अनुज पुत्र अशोक कुमार की दुकान से बूंदी का लडडू एवं शादाब पुत्र मौ0 कालू की दुकान से बूंदी का लडडू का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया। कुल चार रंगीन मिठाईयों के नमूनें जांच हेतु संग्रहित किये गए। उपरोक्त सभी नमूनों को जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को साफ सफाई के लिए तथा एफएसएस एक्ट 2006 के द्वारा दिए गए प्रावधानो के अनुसार ही कार्य करने का निर्देश दिये गये। यह अभियान आम जनमानस को मिलावट रहित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने एवं उन्हें जागृत करने हेतु लगातार दीपावली पर्व तक निरन्तर जारी रहेगा।
टीम में डाॅ0 चमन लाल, अभिहित अधिकारी, डाॅ0 अनिल कुमार कौशल, राकेश कुमार, राजीव कुमार, प्रेम चन्द व प्रेम कुमार त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कृष्ण कुमार, सेनेटरी सुपरवाईजर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम में सम्मिलित थे।