शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। कृषि विभाग द्वारा जनपद में संचालित योजनान्तर्गत (द मिलियन फार्मर्स स्कूल) किसान पाठशाला वर्ष 2019-20 के पांचवे संस्करण का आयोजन किया जायेगा। पहला माॅड्यूल 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर और दूसरा माॅड्यूल 4 नवम्बर से 7 नवम्बर तक जनपद की 75 न्याय पंचायतों के 2-2 ग्रामों मे चयनित केन्द्रो पर आयोजन किया जायेगा।
प्रत्येक किसान पाठशाला में एक नोडल अधिकारी तैनात किया गया है, चार दिवसीय इस आयोजन में पहले दिन किसानों की आय दोगुनी करने, दूसरे दिन कृषि विविधीकरण, तीसरे दिन कृषि प्रबन्धन और चौथे दिन लाभकारी खेती के उपाय पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। किसान पाठशालाओं का शुभारम्भ ग्राम प्रधान, स्थानीय सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, अथवा प्रमुख द्वारा किया जायेगा।।