शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि शहर का सौन्दर्यकरण कराया जायेगा। जिसके लिए शहर के चौराहों पर रंग रोगन, फूल पौधे, लाइट व बिजली के खम्भों पर तिरंगा लाईट लगाई जायेगी। उन्होने कहा कि इस कार्य को जनसहभागिता व सहयोग के साथ किया जायेगा।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे आज कलैक्ट्रेट सभागार में शहर के चौराहों के सौन्दर्यीकरण के लिए स्कूल व कालेजों के प्रधानाचार्यो के साथ बैठक कर रही थी। जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रधानाचार्यो से कहा कि चौराहोे के सौन्दर्यकरण में स्कूल के पास पडने वाले चौराहे पर फूल पौधें, रंगाई पुताई व लाइटिंग व उसका रखरखाव स्कूल प्रबन्धन द्वारा किया जाये। उन्होने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में आप सभी की सहभागिता और सहयोग मिलने पर शहर को और अधिक सुन्दर बनाया जा सकता है खासकर चौराहों को।
उन्होने कहा कि सभी स्कूल प्रबन्धन आपस में बैठकर इस पर विचार विमर्श कर ले। शहर को सुन्दर बनाने में प्रशासन का सहयेाग करे। उन्होने कहा कि प्रशासन का पूर्ण सहयोग आपके साथ रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि शहर के मेरठ रोड, वहलना चौक एवं राणा चौक, सूजडू चुंगी, रेशु विहार तिराहा, महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, प्रकाश चौक, मालवीय चौक, अहिल्या बाई चौक, अलमासपुर चौक, विश्व कर्मा चौक, बालाजी मंदिर चौक, बचन सिंह चौक पर सौन्दर्यकरण कार्य कराया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिह, एसपी ट्रेफिक बीबी चौरसिया, एमडीए सचिव महेन्द्र प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, डीआईओएस गजेन्द्र कुमार, सहित स्कूलों व कालेजों के प्रधानाचार्य व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।