शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जनजागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज बुढाना तहसील के ग्राम बडकता का निरीक्षण कर ग्रामवासियों की समस्याओ का समाधान किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत गांवो में सभी विभागों की योजनाओ के कैम्प लगाये जा रहे है तथा पात्रों को आवेदन कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस अभियान का उददेश्य जनपद के सभी ग्रामों व ग्रामवासियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओ पूर्ण संतृप्त करना है।
जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के लाभ दिये जाने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है ताकि ग्रामवासियों को भी कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी मिल सके और वे इसका लाभ ले सके। उन्होने कहा कि गांव गांव जाकर सरकार की योजनाओ का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होने ग्रामवासियों को आयुष्मान योजना, राशन कार्ड, पेशन, सामूहिक विवाह हेतु पजीकरण के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि किसान सम्मान निधि व सर्वहित बीमा योजना में अगर पैसा नही आया है तो उसकी सूची लेखपाल के पास में है उसमे अपना नाम देख ले अगर नाम नही है तो उसे जुडवा ले। उन्होने ग्राम प्रधान को निर्देश दिये कि गांव में फाॅगिंग कराई जाये तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।
उन्होने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर व आसपास में सफाई रखे सभी इसमे सहयोग करे। प्लास्टिक व पाॅलिथीन का प्रयोग न करे। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओ, किशोरियों व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। सभी अपना अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करा ले। उन्होने श्रम विभाग की योजनाओं, स्वच्छता ही सेवा अभियान, जलशक्ति अभियान, संचारी रेाग आदि अभियानों के सम्बन्ध में जानकारी दी।
ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी को सिंचाई के पानी की समस्या, बिजली के तारों को बदलने व दुरूस्त करने तथा चीनी मिलों द्वारा गन्ना भुगतान तथा रास्ते के चैडीकरण की मुख्य मांगे रही जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते कहा कि समस्या का समाधान कराया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसडीएम बुढाना दीपक कुमार, सीएमओ पीएस मिश्रा सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।