गांव लाहौडा में पांचवा निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित


शि.वा.ब्यूरो, खतौली। रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव लाहौडा में सचिन आर्य एडवोकेट के संयोजन में ग्राम प्रधान सतेंद्र पाल के निवासी पर पीएचडी परिवार कल्याण प्रतिष्ठान एवं सेठ मदनलाल पालडीवाला फाउंडेशन नई दिल्ली की चिकित्सक टीम ने पांचवा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया l चिकित्सक टीम में डॉ मीता चक्रवर्ती एमडी (मेडिसिन), डॉक्टर इंद्रबली सिंह , जितेंद्र चौधरी एवं बृजपाल सिंह शामिल थेl उक्त निशुल्क चिकित्सा शिविर में 205 मरीजों का निरीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरण की गईl निशुल्क चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में सतेंद्र पाल प्रधान, गौरव शर्मा,अतुल शर्मा, रमेश कश्यप, शेर सिंह कश्यप एवं अन्य ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा l शिविर के दौरान ग्रामीणों ने  चिकित्सक टीम एवं आयोजक की काफी प्रशंसा की एवं फूल माला एवं बुके भेंट कर स्वागत किया एवं भविष्य में अत्यधिक शिविर लगाने का अनुरोध कियाl आयोजक एवं चिकित्सक टीम ने क्षेत्र में अत्यधिक निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने का ग्रामीणों से वादा किया l शिविर के समापन पर ग्रामीणों ने चिकित्सक टीम व शिविर आयोजक सचिन आर्य एडवोकेट का हार्दिक आभार प्रकट किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post