एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में ओवरहालिंग एंड मेन्टिनेन्स ऑफ टू व्हीलर इंजन एंड गेयरबाक्स पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में तीन दिवसीय "ओवरहालिंग एंड मेन्टिनेन्स ऑफ टू व्हीलर इंजन एंड गेयरबाक्स" पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस वर्कशाप में 30 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस कार्यशाला में पहले दिन एक खराब रायल एनफील्ड बुलेट 350 सीसी मोटरसाईकिल के इंजन व गेयरबाक्स मोटरसाईकिल के चेसिस से हटा दिया गया व इनके सभी पुों को अलग कर दिया गया व निरिक्षण के बाद सभी पुर्जा के कार्य कामकाज व कार्यप्रणाली के बारे में समझने के बाद खराब हिस्सों को रॉयल आटो इंजीनियरिंग पर ले जाकर रिपेयर कराया गया तथा जो रिपेयर नही हो सकते थे, उन्हें बदल दिया गया।



कार्यशाला के दूसरे दिन छात्रों ने सभी पुर्जों को डीजल से साफ किया व गेयरबाक्स एसेम्बल किया। फिर इंजन की एसेम्बलिंग की शुरुआत हुई। आधा इंजन एसेम्बल करके उसको चेसिस पर लगाया गया। कार्यशाला में तीसरे दिन क्लच के पुर्जे, टाइमिंग के पुर्जे, पिस्टन, सिलेन्डर तथा अन्य सहायक पुर्जी के साथ पूर्ण एसेम्बल किया गया। इस दौरान छात्रों को समस्त पुर्जी तथा टूल्स की जानकारी विस्तार से विभागाध्यक्ष प्रो० मनोज झा द्वारा दी गई और इंजन व गेयरबाक्स में बारिकीयाँ जैसे केंक साफ्ट सेटिंग, क्लच सेटिंग, वाल्व सेटिंग आदि पर जोर दिया गया। इसके पश्चात् प्रथम प्रयास में ही इंजन को स्टार्ट किया गया। इसे देखकर छात्र-छात्राएं उत्साह से भर गये।



प्रो० मनोज झा ने कहा कि यह मेरे व मेरे विभाग के लिये अदभुत अनुभव रहा और भविष्य में भी इसी तरह के नये-नये विषयों पर कार्यशाला का आयोजन होता रहेगा। कार्यशाला के समापन अवसर पर संस्थान के अधिशासी निदेशक प्रो० (डा०) एस0 एन0 चौहान ने कहा कि टैक्निकल कोर्स में थ्योरी के साथ-साथ प्रेक्टिकल तथा नवीनतम अध्ययतन ज्ञान छात्र-छात्राओं के विकास के लिये अत्यन्त आवश्यक है, जिसके द्वारा इन्डस्ट्री की मांग के अनुरूप छात्र-छात्राओं को इन्डस्ट्री रेडी बनाया जा सके। कार्यशाला में अजय वर्मा, खुशी राम, मदल शर्मा, संजीव कुमार, धर्मवीर सिंह, आकाश कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यशाला आयोजित करने का उददेश्य छात्र-छात्राओं में थ्योरी के साथ-साथ प्रेक्टिकल स्किल को विकसित कराना था।



Post a Comment

Previous Post Next Post