चरस व अफीम के साथ युवक दबोचा


शि.वा.ब्यूरो, शिमला। रामपुर उपमंडल के कुमारसेन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारकंडा के कैंथला में एनएच-5 पर शुक्रवार देर शाम पुलिस गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। अनायास ही युवक को भागते देख पुलिस ने उसे पकड़ लिया और जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 1.18 किलोग्राम चरस और 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह मूलरूप से मध्यप्रदेश स्थित सतना का रहने वाला है और वर्तमान में यहां नारकंडा स्थित एक ढाबे पर रसोइए का कार्य करता है। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जानकारी रामपुर के उप पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा ने दे दी गयी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post