चार दिवसीय इण्टरनेशनल टीनएजर्स मैथमेटिक्स ओलम्पियाड 2019 का दूसरा दिन, देश-विदेश से पधारे छात्रों ने किया गणितीय प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन 


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय इण्टरनेशनल टीनएजर्स मैथमेटिक्स ओलम्पियाड (आई.टी.एम.ओ.-2019) के दूसरे दिन विभिन्न देशों से पधारे बाल गणितज्ञों ने सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में अपनी गणितीय प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया। आज की प्रतियोगिताओं में बाल गणितज्ञों ने जहाँ एक ओर व्यक्तिगत व टीम स्पर्धाओं में अपने गणित ज्ञान का प्रदर्शन किया ओर प्रख्यात विद्वानों से गणित के गुर भी सीखे। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 17 देशों फिलीपीन्स, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैण्ड, नेपाल, यूएई, बांग्लादेश, भूटान, ताइवान, वियतनाम, मलेशिया, श्रीलंका, इण्डोनेशिया, रूस, ट्यूनीशिया, बुल्गारिया, फिनलैण्ड एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारे लगभग 500 बाल गणितज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं।



            आईवाईएमसी-2019 के दूसरे दिन का शुभारम्भ फिलीपीन्स से पधारे विश्वविख्यात गणित विशेषज्ञ डा. साइमन एल चुआ के सारगर्भित अभिभाषण से हुआ। प्रतिभागी छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा गणित अंको के बारे में नहीं बल्कि समस्याओं के समाधान के बारे में एक विज्ञान है। यहाँ पर कई देशों की संस्कृतियों का संगम मौजूद है और सबसे अच्छी बात यह है कि ये बाल गणितज्ञ विश्व एकता व विश्व शान्ति हेतु तत्पर हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post