शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता ओ0पी0 मिश्रा के अनुसार जिलाधिकारी के द्वारा (33/11 केवी उपकेन्द्र न्यू रुडकी रोड से निर्गत 11 केवी मल्हपरा फीडर की लाईन पर 100 केवीए का एक ट्रासफार्मर लगा है, इससे निर्गत एलटी लाईन का एक पोल गली में याकुब पुत्र अमीर अहमद के घर के पास लगा है। इस पोल पर लगभग 17 केबिल लगे हैं।
अधिशासी अभियन्ता ने बताया है कि 10 अप्रैल 2018 को वर्षा हो रही थी, जिससे किसी उपभोक्ता का कटा केबिल का सम्पर्क पोल से हो गया, जिससे पोल में करंट आ गया था और पोल के सम्पर्क में आने से याकुब के एक भैंसा की बिजली का करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई थी। उसकी ऐवज में निगम आदेश संख्या-4095–औस /2016–19 (125)ए0एस0/2001, दिनांक 13.10.2016 के अनुसार घातक पशु (भैंसा) दुर्घटना में 25 हजार की धनराशि स्वीकृत की गई है।