शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सैनिक स्कूल मैनपुरी के प्रधानाचार्य लेफ्टीनेन्ट कर्नल अग्निवेश पाण्डेय ने माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव उदय भानू त्रिपाठी सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि सैनिक स्कूल अमेठी में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन पंजीकरण आरम्भ हो चुके हैं, जिसके तहत आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित है।
सैनिक स्कूल मैनपुरी के प्रधानाचार्य के अनुसार इस विद्यालय का प्रथम सत्र 2020-21 से शुरू होने जा रहा है। यह भारत सरकार एवं राज्य सरकार की ऐसी परियोजना है, जिससे उत्तर प्रदेश के गाँव में रहने वाले बच्चों को समग्र विकास का एक सुनहरा अवसर प्रदान हो सकेगा। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव उदय भानू त्रिपाठी सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि सभी आगामी सत्र कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य 16 अक्टूबर से प्रारम्भ किया गया है, जिसकी अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर सुनिश्चित की गयी है। उन्होंने इसको उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कराने की अपील की है, जिससे उत्तर प्रदेश राज्य के अधिक से अधिक बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो सके।