भोलों के लिए रूहअफजा और शीतल जल वितरण कैम्प आयोजित
सचिन गुप्ता, खतौली। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के तत्वाधान में दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित खतौली बायपास पर गांव सरधन के सामने जिलाध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह के नेतृत्व में रूहअफजा और शीतल जल वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे भोलों की सुविधा के लिए आयोजित किय…