रोटरी ग्रेटर द्वारा बुधरैल हाई स्कूल मे जागरुकता अभियान आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रेटर सिलचर और इंटरैक्ट क्लब, बुधुरैल हाई स्कूल की संयुक्त पहल पर आज स्कूल परिसर में 'स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत' नामक एक जागरूकता कार्यक्रम और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आईपीपी रोटेरियन जयजीत बिस्वास ने छात्रों को दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व पर एक प्रेरक भाषण दिया। उन्होंने कहा कि अपने घर, स्कूल और आसपास को साफ रखना सभी की ज़िम्मेदारी है, और यह आदत हमारे जीवन में स्थायी स्वास्थ्य सुरक्षा लाती है।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर आज की पीढ़ी स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के महत्व को समझकर बड़ी होगी, तो कल का भारत और भी सुंदर और स्वस्थ होगा। रोटेरियन डॉ. रोहन बिस्वास ने 'कहा कि स्वच्छ वातावरण न केवल बीमारियों से बचाता है, बल्कि मानसिक शांति और एक सुंदर सामाजिक वातावरण का निर्माण भी करता है।
इस अवसर पर रोटेरियन सुभाष धर, आईपीपी रोटेरियन जॉयजीत बिस्वास, पूर्व सचिव जूरी शर्मा, वर्तमान सचिव अभिजीत पाल, रोटेरियन पुलक दास, रोटेरियन पन्ना दास और रोटेरियन देबज्योति घोष ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post