शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। खंड शिक्षा अधिकारी किरण यादव के निर्देश पर कंपोजिट स्कूल डूंगर में स्कूल प्रभारी प्रधानाध्यापक चौo जमील अहमद के नेतृत्व में हर घर तिरंगा कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत 2 से 08 अगस्त 2025 तक प्रथम चरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल की दीवार और बोर्ड को तिरंगा प्रेरित कला से सजाया गया है। सहायक अध्यापक देवेंद्र कुमार ने तिरंगा झंडा के सम्मान को लेकर झंडा रोहण और लपेटने के नियम बताए। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक चौधरी जमील अहमद ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार इस वर्ष हर घर तिरंगा अभियान 2025 को जन आंदोलन के रूप में स्थापित करने की दिशा में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले व्यापक स्तर पर सफल बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर से लेकर आमजन की भागीदारी तक प्रत्येक पहन पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान तीन चरणों में संचालित होगा पहले चरण में सजावट और जागरूकता दूसरे चरण में जन सहभागिता तथा मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अंतिम चरण में ध्वजारोहण और तिरंगा लाइटिंग की प्रमुख होगी।