बीबीए के द्वितीय वर्ष में श्री राम कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा तथा सभी विद्यार्थी अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए। बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्र साजन कुमार नेे सबसे अधिक 84.57 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरमायनी ने 82.71 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली आरती कुमारी ने 82.28 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

इस अवसर पर श्री राम समूह के चेयरमेन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई दी तथा कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है तथा कॉलेज का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें आगे भी अपने जीवन में इसी प्रकार की सफलतायें अर्जित करते हुये अपने कॉलेज और अपने माता पिता का नाम रोशन करते रहना चाहिये। श्री राम कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल व उप प्राचार्य डॉ0 सौरभ मित्तल, प्रवेश समन्वयक डॉ0 नीतू सिंह, विभागाध्यक्ष विवेक कुमार त्यागी व मानव संसाधन प्रबंधक डॉ0 पंकज शर्मा सहित डा0 अतुल वर्मा, हिमांशु वर्मा, पूनम शर्मा, सागर शुक्ला, शिवानी शर्मा, जतिन सिंघल, ममता मित्तल, निशू वर्मा, नवीन कुमार, कपिल कुमार, हर्ष कुमार, तनु त्यागी, स्वाति तायल, मोनिका और जेबा ताहिर आदि प्रवक्ताओ ने भी छात्र-छात्राओं व विभाग के प्रवक्ताओं को शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post