नृसिंह अखाड़ा मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आदर्श भक्त मंडल द्वारा सावन के आखिरी सोमवार को धर्मपरायण बबीता बिष्णु आरजू हनुमान मनमोहन अग्रवाल को पंडित मदन झा ने शिव पूजन विधिविधान से करवाया। अग्रवाल दंपति ने श्रावणी एकादशी के उपलक्ष्य मे श्याम बाबा मंदिर का श्रंगार किया तथा पोशाक चढाई। नृसिंह अखाड़ा प्रबंधन समिति के सचिव विकास सारदा ने बताया कि आदर्श भक्त मंडल द्वारा भजन कीर्तन स्थानीय गायकों ने किया। लगातार बरसात के कारण आमंत्रित भक्त गण आशा से कम जरूर आये, लेकिन श्रावणी कीर्तन, एकादशी के उपलक्ष्य मे श्याम बाबा की पूजा तथा झूल्नोत्सव की भव्य शुरुआत हो गई। आदर्श भक्त मंडल द्वारा चारों सोगवारों को भजन कीर्तन आयोजित किया गया, उसमें अध्यक्ष सचिव ने सभी यजमानों गायकों मंदिर प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया गया। झुलनोत्स्व के उपलक्ष्य मे नृसिंह अखाड़ा  सजाया गया।

   

Post a Comment

Previous Post Next Post