गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की देहात कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दतौली रांघड मोड़ से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 9.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए आंकी गई है। पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने अपना नाम ओसामा निवासी धानाखंडी बताया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी दो मुकदमें दर्ज है।