मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मारवाड़ी सम्मेलन, सिलचर शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धनराज सुराना एवं उनकी कार्यकारिणी समिति का शपथ विधि समारोह संपन्न हुआ। सिलचर शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धनराज सुराना एवं उनकी कार्यकारिणी समिति का शपथ विधि समारोह का आयोजन किया गया। मंच पर पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, मंडल इ ( E) के उपाध्यक्ष सुशील गोयल, मायुमं के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान, सम्मेलन के संरक्षक महावीर प्रसाद जैन, बुद्धमल वैद, सिलचर शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष तथा प्रांतीय उपाध्यक्ष मूलचंद वैद मारवाड़ी सम्मेलन, सिलचर के अध्यक्ष धनराज सुराना, महिला मारवाड़ी सम्मेलन की अध्यक्ष सुंदरीदेवी पाटवा आसीन थे। मंच पर आसीन अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान हुआ ।
मारवाड़ी सम्मेलन, सिलचर शाखा के अध्यक्ष धनराज सुराना की टीम को, तीन उपाध्यक्ष क्रमशः जयकुमार बरड़िया, जीतेन्द्र कुमार भूरा, प्रकाश चंद राठी, मंत्री प्रकाश चंद सुराना, दो सह - मंत्री क्रमशः पारस बरड़िया व राजेश चोरड़िया, कोषाध्यक्ष सुमित सेठिया ( सीए / सीएस ) सहित कार्यकारिणी सदस्यों चंद्रप्रकाश गर्ग, संजय नाहटा, हुलास बरड़िया, कमल डागा, कमल सारदा, सुशील मालू, विनोद बरड़िया, विनोद सिंघी, लालचंद तिवारी, चयन दफ्तरी, अशोक मरोठी, सोहन सुराना, अजय कुमार अग्रवाल, सुमित नाहटा, अनिल सेठी, नरेंद्र सेठिया, सुशील यादव को शपथ दिलाई गई। प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा और उपाध्यक्ष मूलचंद वैद ने शपथ दिलाई । सभी को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। संतुलित समिति में सभी को जोड़ने पर ध्यान दिया गया है। कई उप समितियों का भी गठन किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य समिति में श्रेयांस सिपानी, सुशील गंग, विशाल सांड, हनुमान सुराना, जनसंपर्क समिति में लालचंद तिवाड़ी, सोहनलाल सुराना, सुशील मालू और सुशील तापड़िया, प्रचार - प्रसार समिति में हुलासमल बरड़िया, विनोद बरड़िया, विनोद सिंघी, अनिल सेठी, सदस्यता विस्तार समिति में चंद्रप्रकाश गर्ग, अमरचंद गहलोत, संजय सांड, कालूराम खंडवा और प्रसन्न दुगड़, प्रिंट मीडिया प्रचार समिति में अजय अग्रवाल, सुशील कांकरिया, निशांत जैन, धीरज जैन, प्रशासनिक गतिविधि समिति में कमल सारदा, रामेश्वर शर्मा, ललित वर्मा को जगह दी गई। इसके अलावा व्यक्तित्व विकास, शिक्षा एवं साहित्य प्रकाशन समिति में संजय नाहटा, धर्मपाल धारीवाल, खेलकूद समिति समिति में चयन दफ्तरी, अमित बरड़िया, ईशान पटवा, महेश जोशी, भोजन व्यवस्था समिति में श्री झंवरलाल पटवा, शुभकरण सिपानी, सूरजमल सेठिया, महावीर पारख, सांस्कृतिक समिति में कमल डागा, सुमित नाहटा , मनोज सुराना, रामलाल राठी, मूलचंद बरड़िया, हनुमान सोनावत, मयंक सुराना, राजेश सेठिया, संपत शर्मा, संजय डागा को स्थान दिया गया । युवा वाहिनी में प्रतिक सांड, आर्यमन भूरा, अरिहंत सुराना, पुनीत गर्ग, मन्दाक्ष गुलगुलिया, गुंजन दुगड़, स्वागत समिति में विनोद बोथरा, अजय अग्रवाल, ब्रजेश तोषनीवाल, भरत दुगड़, मनोज वैद को रखा गया। अपने संबोधन में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री काबरा ने सिलचर शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धनराज सुराना एवं उनकी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। संगठन को मज़बूती, विस्तार, सदस्यों की संख्या में वृद्धि के साथ - साथ समाज उत्थान, सामाजिक गतिविधियों में तेजी, सम्मेलन द्वारा तय योजनाओं, प्रस्तावों को धरातल पर सार्थक करने की आशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सम्मेलन पूर्वोत्तर में 108 शाखा समिति गठित करने तथा दस हज़ार आजीवन सदस्य बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत आगे बढ़ चुके है। 96 शाखा समिति अस्तित्व में है।
मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने कहा कि सामाजिक सुधार के लिए सम्मेलन ने कई प्रयास चलाए है, उसे अमल करना है। शादी व्याह में खर्च पर नियंत्रण करना है। वर्तमान में कमाई अठन्नी खर्चा रुपया हो गया है । इसलिए अभी से इसे बड़ी चिंता का विषय मानना होगा। शोक सभा मजाक सा बन गया गया। शोक सभा में खाने पीने का रिवाज नहीं था। इन प्रथाओं पर अंकुश लगने चाहिए। सामाजिक कुरीतियों के संबंध में जागरूक रहने पर जोर दिया। बच्चों को शिक्षित और संस्कारी बनाने होंगे। बराक घाटी में मारवाड़ी सम्मेलन के विस्तार हेतु सिलचर इकाई की सराहना की। सुशील गोयनका, पंकज जालान, महावीर प्रसाद जैन, बुधमल वैद, मूलचंद वैद, श्रीमती सुंदरदेवी पटवा ने अपने संबोधन में नई कार्यकारिणी समिति को बेहतर एवं समाज हित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष धनराज सुराना ने अपने संबोधन में आगामी समय में प्रस्तावित कार्यक्रमों, योजनाओं के बारे में जानकारी साझा करने के साथ कहा कि अध्यक्ष पद की गरिमा को बनाए रखेंगे। काम करने का ध्येय है। उनके समाज के बच्चे पढ़ लिख कर आईपीएस, आईएएस भी बने इस दिशा में बल दिया जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समजमूलक कामों को किया जाएगा। समाज राजनीतिक क्षेत्र में भी सशक्त हो इसपर जोर दिया जाएगा। प्रकाश चंद सुराना ने धन्यवाद वक्तव्य रखा। कुशल संचालन अजय कुमार अग्रवाल ने किया।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति रही .पूर्व विधायक अमर चंद जैन, राजेंद्र बुड़ाकिया, राजेंद्र जिंदल, गिरिजाशंकर अग्रवाल, मदन सिंघल सहित मारवाड़ी सम्मेलन की युवा एवं अन्य यूनिट के प्रतिनिधि उपस्थित थे।