मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल द्वारा नृसिंह अखाड़ा मे श्याम एकादशी के अवसर पर अन्नपूर्णा सेवा के तहत 1200 भक्तों को स्वादिष्ट व्यंजन खिलाया गया। सचिव विकास सारदा के नेतृत्व मे मलय भट्टाचार्य केशव भट्टाचार्य अर्नेश मिश्र सहित कई भक्तों ने सेवा प्रदान की। श्री सारदा ने समाज बंधुओं से निवेदन किया कि भक्त गण भयंकर गर्मी मे सरबत पिलाने एवं भक्तों के लिए मांगलिक अवसरों पर भंडारा लगाये । नृसिंह अखाड़ा प्रबंधन समिति सभी व्यवस्था की जायेगी। चतुर्मास के अवसर पर धर्म करने से अधिक पुण्य मिलता है। आज श्याम बाबा का श्रंगार राजेश प्रजापत द्वारा किया गया।