विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर सिलचर ने विश्व स्तनपान सप्ताह का सप्ताहव्यापी उत्सव संपन्न किया। बराक घाटी में शिशु स्वास्थ्य के लिए स्तनपान के महत्व को बढ़ावा देने की पहल की गई। विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर सिलचर ने 1 अगस्त से 7 अगस्त तक एक सप्ताह लंबे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य शिशुओं के लिए स्तनपान के स्वास्थ्य लाभों को बढ़ावा देना और बराक घाटी की माताओं व परिवारों को इस विषय पर शिक्षित करना था। इस सप्ताह का समापन आज सिलचर सिविल अस्पताल में क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. रजत देव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर एक विशेष जागरूकता सत्र और एक लघु नाट्य प्रस्तुति का आयोजन किया गया, जिसे इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स, बराक वैली शाखा के सहयोग से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. हमीदा एस. अहमद, डॉ. जूरी शर्मा, डॉ. रूहन विश्वास, डॉ. अर्पिता देव और डॉ. केशव पाठिकर जैसे प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। उन्होंने शिशु जीवन के पहले छह महीनों में केवल स्तनपान के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। विशेषज्ञों ने बताया कि माँ का दूध शिशु को आवश्यक पोषक तत्व और एंटीबॉडी प्रदान करता है, जिससे उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और उसका शारीरिक व मानसिक विकास बेहतर होता है। डॉक्टरों ने बताया कि स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए संतुलित और पौष्टिक आहार अत्यंत आवश्यक है, ताकि शिशु को भरपूर और पोषणयुक्त दूध मिल सके।

इस कार्यक्रम में क्लब के प्रशासनिक अध्यक्ष सुहाष धर, आरसीसी युवा दर्पण के सचिव दिलु दास, सक्षम संस्था के सचिव मिथुन रॉय, तथा रोटरैक्ट क्लब ऑफ ग्रेटर सिलचर के सदस्य। साथ ही, अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post