आचार्य मोहित गौतम द्वारा चल रही 41 दिन की खड़ेश्वरी तपस्या के समापन पर दो दिवसीय कार्यक्रम हुआ आयोजित

गौरव सिंघल, देवबंद। मां श्री त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर प्रांगण में स्थित हनुमान धाम में आचार्य मोहित गौतम द्वारा चल रही 41 दिन की खड़ेश्वरी तपस्या के समापन पर दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर आचार्य वासुदेव भारद्वाज व विशाल भारद्वाज द्वारा महा रुद्राभिषेक व कमल पुष्पों से भगवान शिव का सहस्त्र अर्चन एवं महायज्ञ किया गया। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें वानर सेना बंदरों को केले के फलों का भोजन कराया गया। श्री कृष्ण गौशाला में गाय माता को भोजन कराया गया तथा देवीकुंड में मछलियों को भोजन कराया गया। तत्पश्चात विधि-विधान के चलते हवन-यज्ञ और समस्त देवी-देवताओं का आह्वान करते हुए भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें अनेक विद्वान एवं राजनेता उपस्थित रहे। शुक्रताल से मोहित वैदिक, शाकुंभरी देवी क्षेत्र से संजय, सुधीर आचार्य, सहारनपुर से प्रवेश आचार्य, प्रेमचंद आचार्य,  भागवत प्रवक्ता गौरव कृष्ण, नंदन कौशिक आचार्य, सहारनपुर के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, राकेश शर्मा राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश दत्त भारद्वाज, राष्ट्रीय त्यागी ब्राह्मण भूमिहार राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी, वरिष्ठ समाजसेवी ब्राह्मण नेता अतुल पाराशर, राजपूत नेता कान्हा राणा, राष्ट्रीय लोक दल के उत्तर प्रदेश महासचिव विजय कौशिक, शामली के ब्राह्मण नेता योगेश भारद्वाज, जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र शर्मा, भाजपा नेता अभिषेक त्यागी, ठाकुर हरवीर सिंह, डॉक्टर राकेश तिवारी, डॉक्टर हर्षवर्धन शर्मा, पंडित राजेश शर्मा, रविंद्र गुरुजी, गुर्जर महासभा के चौधरी ओमवीर सिंह, शिक्षक संघ के मनमोहन शर्मा, डॉ विनय पंडित, डॉ राकेश त्रिपाठी, संजीवनी कॉलेज शुभम घ्याना, डॉक्टर अनिल शर्मा रुड़की, डॉक्टर भव्य पाराशर, डॉ लावण्या पाराशर, हर्षिता पाराशर, अचला तिवारी, आशीष शर्मा एडवोकेट, सुनील शर्मा एडवोकेट सहित भारी तादाद में गणमान्यों ने देवीकुंड स्थित हनुमत धाम में पहुंचकर तपस्या कर रहे आचार्य मोहित गौतम को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा समस्त कार्यक्रम का विधिवत्व संचालन कर रहे आचार्य रोहित कौशिक को भी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहयोगी अंकुर चौधरी, अंकित चौधरी, कन्हैयालाल, सुनील कुमार, आकाश धीमान, शिव कुमार कश्यप, मुकुल, अंकित, नितिन शर्मा, सिद्धराज कौशिक आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post