सिविल बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

गौरव सिंघल, देवबंद। सिविल कोर्ट परिसर स्थित बार रूम में सिविल बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला जज तरुण कुमार सक्सेना ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को न्याय व्यवस्था के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला जज तरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि बार और बेंच एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों के बीच मधुर संबंध और समन्वय होना आवश्यक है, तभी वादकारी को त्वरित और न्यायसंगत समाधान मिल सकता है। उन्होंने अधिवक्ताओं की न्यायिक प्रक्रिया में भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

शपथ ग्रहण समारोह में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ठाकुर वीरेंद्रपाल सिंह, महासचिव राकेश कुमार आर्य सहित सभी पदाधिकारियों को उनके दायित्वों की शपथ दिलाई गई। इस दौरान जिला जज तरुण कुमार ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन शिवकुमार गौड़ को भगवान गणेश की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित भी किया। समारोह के उपरांत न्यायालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिला जज तरुण कुमार ने अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि वे अपनी माताओं के नाम पर एक-एक पौधा अवश्य रोपित करें।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से अधिवक्ता प्रदीप अग्रवाल, रिजवान कासमी और मुरसलीन ने किया। इस दौरान एडीजे अभय कृष्ण तिवारी, एडीजे अनुराधा कुशवाह, एडीजे प्रकाश तिवारी, एडीजे सपना शुक्ला, सीजेएम मीनाक्षी सिन्हा, एडीजे वीके वासवानी, एसीजेएम परविंदर सिंह सहित अनेक न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post