शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के बीए एलएलबी पाठयक्रम के सप्तम् सेमेस्टर में छात्र-छात्राओं का बोलबाला रहा। बीए एलएलबी के सप्तम सेमेस्टर में बांसुरी ने 69 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, हिमानी पाल ने 67.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व निसिका कश्यप ने 66.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजज के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ की प्राचार्य डॉ0 पूनम शर्मा सहित संजीव कुमार, सोनिया गौड़, रितु धीमान, आक्षी कश्यप, विनय तिवारी, प्रीती व त्रिलोक आदि ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिये आर्शीवाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज का अनुशासनात्मक वातावरण छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक होता है, इसीलिए श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के अधिकतम छात्र-छात्राये प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने के साथ-साथ सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालयों में प्रैक्टिस करने के अतिरिक्त न्यायिक सेवा के लिए भी तत्पर हैं।