गौरव सिंघल, गंगोह। जनपद की थाना गंगोह पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 15 लाख रुपये कीमत की 126 ग्राम स्मैक बरामद की है। कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित के निर्देशन में गश्ती पुलिस ने नकुड रोड स्थित गांव बाढीमाजरा तिराहे से सुनील पुत्र नरपत सिंह व मोहसीन पुत्र रहमत निवासी शिवकालोनी थाना गांधीनगर जिला यमुनानगर को करीब 15 लाख रुपये कीमत की 126 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से स्पलेण्डर प्लस मोटर साईकिल व मोबाईल भी बरामद किये गये है।