गौरव सिंघल, देवबंद। श्री विष्णु भगवान मंदिर विष्णु चौक कायस्थवाड़ा का वार्षिकोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसका उदघाटन दीपक राज सिंघल प्रबन्धक जनता इंटर कॉलेज द्वारा किया गया। द्वीप प्रज्वलित भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता द्वारा किया गया और धर्म ध्वज की स्थापना आशीष सिंघल द्वारा की गई। पूजा का सभी कार्य पंडित नीरज शर्मा द्वारा पूर्ण कराया गया। प्रभु का श्रृंगार में श्री विष्णु भगवान जी श्रृंगार अजय बंसल, महालक्ष्मी जी का श्रृंगार मास्टर रामशरण दास गर्ग, दुर्गा जी का श्रृंगार व भोग विनय बंसल नवीन बंसल,अन्नपूर्णा जी का श्रृंगार आलोक मित्तल, पंचमुखी हनुमान जी का श्रृंगार तुषार अग्रवाल व शिव परिवार का श्रृंगार निखिल सिंघल को कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम उत्सव में युवा भजन सम्राट निखिल गर्ग व गौरव शर्मा ने भक्ति संगीत की बहुत सुंदर-सुंदर प्रस्तुति देते हुए सभी भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। ट्रस्ट के महामंत्री रितेश बंसल एडवोकेट ने बताया कि इस मंदिर की नींव कुछ युवाओं ने सन 1984 में आजाद हिंद क्लब के माध्यम से रखी थी। 29 जून 1988 को मंदिर की स्थापना हुई और उन्हीं युवाओं के आशीर्वाद से और उन्हीं की संयोजन में श्री विष्णु भगवान मंदिर सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में इस मंदिर का दिनांक 1 जुलाई 2022 को जीर्णोद्धार व सकलिकरन सम्पन्न हुआ। आज यह मंदिर नगर में अपनी अलग पहचान बनाये हुए है।
वार्षिक उत्सव में देर रात तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सुंदर भजनों का आनंद लिया और देर रात्रि आरती के साथ उत्सव का समापन हुआ।उत्सव में मुख्य रूप से अध्यक्ष विनय बंसल,सुनील बंसल,विजय टंडन,अक्षय बंसल,पंकज राज अग्रवाल,ध्रुव अग्रवाल, नलिन बंसल,प्रमोद बंसल,बलवंत मित्तल,नवीन बंसल,आशु सिंघल,अपर बंसल,रीमा बंसल,पूनम अग्रवाल,सोनिया बंसल, छवि बंसल,रुचि कंसल,उमा बंसल,कल्पना कौशिक, प्राची बंसल,मेघा मित्तल,कीर्ति वर्मा आदि काफी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।