परिवार को काले जहरीले नाग से बचाने में वफादार कुत्ते ने गंवाई जान

गौरव सिंघल, सहारनपुर। कुत्ते की वफादारी का एक अनूठा मामला सामने आया है। एक पालतू कुत्ते ने जहरीले नाग से बचाने के लिए अपनी जान गंवा दी। मिली जानकारी के मुताबिक गंगोह थाने के गांव मोहड़ा में सोनू वर्मा अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर के आंगन में चारपाई पर मच्छरदानी लगाकर सो रहे थे। देर रात को उनके पालतू डोगी जोर-जोर से भौंकने लगा तो उनकी आंख खुल गई पर वे यह सोचकर फिर से सो गए कि संभवतः उनका डोगी बिल्ली को देखकर भौंक रहा है, पर सुबह जब उन्हें अपना प्रिय डोगी नहीं दिखा तो वे उसे ढूंढ़ते हुए अपने मकान की छत पर गए। जहां उनका डोगी मृत पड़ा था और पास ही जहरीले नाग के तीन टुकड़े पड़े थे। 

डोगी ने इस जहरीले नाग से पहले घर के आंगन में जबरदस्त संघर्ष किया उसी दौरान नाग ने कुत्ते को डस लिया। फिर भी कुत्ता नाग को मुंह में दबोचकर मकान की छत पर ले गया और उसके तीन टुकड़े कर दिए। थोड़ी देर बाद जहर से कुत्ते की भी मौत हो गई। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कुत्ता अपने पालने वालों का कितना वफादार होता है। उसने परिवार को बचा लिया और अपनी जान दे दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post