शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग द्वारा पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के प्रवक्ता संजय कांत, प्रवीण कुमार और कपिल कुमार द्वारा संपादित ’द आर्ट ऑफ वेब डर्वपमेंट लर्न एचटीएमएल सीएसएस और जावास्क्रिप्ट’ पुस्तक का विमोचन किया गया। इस पुस्तक में वेब डेवलपमेंट में एचटीएमएल द्वारा वेब पेज बनाना, सीएसएस तथा जावास्क्रिप्ट द्वारा यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। नोशन प्रेस की तरफ से प्रकाशित इस 206 पन्नों की पुस्तक है। पुस्तक का ISBN- 9798898261221 यह पुस्तक अमेजन और फ्लिपकार्ट पर विद्यार्थियों के लिये उपलब्ध है।
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के अवसर पर पुस्तक के लेखक संजय कांत, प्रवीण कुमार, कपिल कुमार, कम्प्यूटर विभाग के डीन निशांत राठी, प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, संजय कान्त, अमित त्यागी, विकास शर्मा, सुमित सैनी, अभिनव त्यागी, सिद्वांत गर्ग, अंकुर रूहेला, वैष्णवी शुक्ला ने कहा कि यह पुस्तक वेब डेवलपमेंट पर आधारित है। वेब डेवलपमेंट में एचटीएमएल, सीएसएस व जावास्क्रिप्त पर आधारित यह पुस्तक बेहतरीन सामग्री उपलब्ध कराती है। इस पुस्तक में वेब डेवलपमेंट की विधाओं को संकलित किया गया है। वेब डेवलपमेंट में काम करने वाले डेवलपर और छात्रों के लिये यह पुस्तक काफी मददगार साबित होगी।श्री राम कॉलेज में द आर्ट ऑफ वेब डर्वपमेंट लर्न एचटीएमएल सीएसएस और जावास्क्रिप्ट पुस्तक का विमोचन किया
byHavlesh Kumar Patel
-
0