धान काटने की चार मशीन व ट्रैक्टर की बैटरी चोरी

गौरव सिंघल, नकुड। चोरों ने धान काटने की चार मशीन व एक ट्रैक्टर की बैटरी चोरी कर ली है। इस दौरान एक किशोरी ने विरोध किया तो चोर शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके अलावा चोर नया गांव रोड ही स्थित एक बैंक्वट हाल से जनरेटर का अल्टीनेटर भी चुरा ले गए। पीडितों ने कोतवाली में तहरीर दी है। गांव नसरूल्लागढ निवासी अंकुश कुमार ने बताया कि उन्होंने नयागांव रोड स्थित श्याम कॉलोनी में किराए का मकान ले रखा है।  उसके सामने ही अपना ट्रैक्टर व धान काटने की कंबाइन मशीन खड़ कर रखी है तथा थोड़ी दूरी पर ही उसके चाचा रिषिपाल की भी तीन मशीनें खड़ी है। बाइक सवार चोरों ने उक्त चारों मशीनों व ट्रैक्टर की बैटरी चोरी कर ली।


Post a Comment

Previous Post Next Post