मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। कटलीचेरा स्थित प्रताप राय क्लब में हैलाकान्दी जिलाके मध्यदेशीय वैश्य समाज का एक जरूरी सभा संपन्न हुआ। आज की सभा में कटलीचेरा निवासी हीरालाल कानू को आज के सभा का अध्यक्ष बनाया गया । सभा में मध्यदेशीय वैश्य महासभा हैलाकांदी जिला समिति का गठन किया गया। साथ ही में हैलाकांदी जिला युवा समिति का भी गठन किया गया । सभा में मध्यदेशीय वैश्य महासभा, असम प्रदेश युवा समिति के महामंत्री जयप्रकाश कानू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही हैलाकांदी जिला के कानू समाज के भिन्न प्रांत से आए विशिष्ट व्यक्तिगण उपस्थित रहे। सभा का संचालन कालाचेरा निवासी धीरज कानू ने किया ।
सभा में आइनाखाल के उमा शंकर कानू को हैलाकान्दी आंचलिक मध्यदेशीय वैश्य महासभा का अध्यक्ष, कोईया के सितेश कानू को सचिव, कटलीचेरा बागान के संदीप कानू को कोषाध्यक्ष, कालाचेरा के विजय प्रसाद कानू और निष्कर के त्रिभुवन कानू को उपाध्यक्ष, सुलतानी के राजेन कानू एवं श्रीकुमार कानू को सहायक सचिव बनाया गया। कटलीचेरा के हीरालाल कानू,हैलाकान्दी के विजय प्रसाद कानू,सुलतानीचेरा के केशव प्रसाद कानू, लताकान्दी के प्रेम कानू को मार्गदर्शक बनाया गया।