बोलेरो की टक्कर से महिला की मौत

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के नानौता थाना क्षेत्र में भोजपुर नहर की पटरी पर बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार गांव ठसका निवासी महिला पिंकी (43) पत्नी नीटू की नहर में गिरने से मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा उसका देवर मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दूध से भरे टैंकर ने बाइक को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि बाइक पर सवार महिला पिंकी कई फीट ऊपर उछलकर नहर में जा गिरी। मौके पर पहुंचे लोगों ने जब उसे नहर से निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। महिला के पति नीटू सतपाल ने बोलेरो चालक के खिलाफ तहरीर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post