गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना कुतुबशेर पुलिस ने एक महिला तस्कर को सात ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एकता कॉलोनी निवासी यासमीन उर्फ नगीना को भट्ठे के सामने कच्चे रास्ते के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में महिला तस्कर ने बताया कि उसने स्मैक को एक व्यक्ति से खरीदा था, जिसे वह राह चलते लोगों को बेच देती थी। जिससे उसे अच्छी खासी आमदनी हो जाती थी।