शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए एसडी ग्लोबल स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय परिसर में 100 पौधों का रोपण किया गया। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम विद्यालय के सचिव अनुभव कुमार की पत्नी अंकिता कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण की महत्ता समझाई और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में योगदान है, बल्कि छात्रों को प्रकृति के प्रति जागरूक बनाने का प्रयास भी है। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि यह छोटा सा प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरे-भरे भविष्य की नींव रखेगा।