गौरव सिंघल, नागल। जनपद के थाना नागल क्षेत्र अंतर्गत गांव शीतला खेड़ी निवासी अभिषेक (24) पुत्र नाथीराम ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक की अपने भाई से बाइक को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगडते देख परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल ले गए थे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भर कानूनी कार्रवाई की। मृतक तीन भाई है। जिसमें अभिषेक अविवाहित और भाइयों में दूसरे नंबर का था। सभी भाई मजदूरी करते है।