गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना कुतुबशेर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जनपद की थाना कुतुबशेर पुलिस ने नशा तस्कर वर्धमान कॉलोनी निवासी अमित कुमार को मानकमऊ पुलिस चौकी के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके पास से 44,400 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह कम पढ़ा-लिखा हुआ है और रूपयों की कमी के चलते वह यह नशे का कारोबार करता है।