शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्रों के लिये इन-हाउस ट्रेनिंग जिसका शीर्षक हैंड्स ऑन आईओटी विद पायथन था, का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के निदेशक डॉ0 एसएन चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। यह प्रशिक्षण डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के साथ साझेदारी में सॉफ्टप्रो इण्डिया द्वारा कराया जा रहा है। यह प्रशिक्षण डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के करिकुलम का एक हिस्सा है, जो छात्रों व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ाने के लिये अत्यन्त आवश्यक है। प्रशिक्षण में छात्र इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) को विस्तार से समझेंगे व उस पर आधारित कुछ प्रोजेक्ट्स भी डिजाईन करेंगे।
इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की विभागाध्यक्ष इं0 कनुप्रिया ने बताया किइंटरनेट ऑफ थिंग्स का मतलब भौतिक वस्तुओं का एक नेटवर्क है, जिसमें सेंसर, सॉफ्टवेयर और अन्य तकनीकें शामिल हैं, जो इंटरनेट के माध्यम से डेटा को जोड़ने और साझा करने के लिए एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह स्मार्ट घरों, स्मार्ट शहरों, औद्योगिक स्वचालन, स्वास्थ्य सेवा, और परिवहन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के अंत में प्रोजेक्ट्स के आधार पर छात्रों की प्रतिभा का मूल्यांकन डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय को भेजा जायेगा। इस अवसर पर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सैल के अध्यक्ष डॉ0 आशीष चौहान, इं0 इंदु चौहान, इं0 आशीष सिंह, इं0 बिजेन्द्र कुमार एवं सभी शिक्षण मुख्य रूप से मौजूद रहे।श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में छात्रों के लिये इन-हाउस ट्रेनिंग आयोजित
byHavlesh Kumar Patel
-
0