गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की देहात कोतवाली पुलिस ने पैट्रोल पंप से मोटर और इन्वर्टर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ग्राम रमजानपुर निवासी गुलरेज ने तहरीर देकर बताया था कि उसके पेट्रोल पंप से अज्ञात चोर मोटर और इन्वर्टर बैटरी चुरा ले गए। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने देवला बाईपास के पास आरोपी शाहनवाज उर्फ राजू और नौमान निवासी ग्राम सलेमपुर भूकड़ी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 2100 रूपए की नकदी बरामद हुई है।