भाजपा नगर महामंत्री राममोहन सैनी को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किया

गौरव सिंघल, देवबंद। नगर के मोहल्ला पठानपुरा में विशाल सैनी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समाज हित के मुद्दों पर चर्चा हुई, तथा राममोहन सैनी के तीसरी बार भाजपा नगर महामंत्री बनने पर स्वागत किया गया। विशाल सैनी समिति के कोषाध्यक्ष आदेश सैनी के आवास पर आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। विशाल सैनी समिति के नगर अध्यक्ष राजू सैनी ने बताया कि विभिन्न मुद्दे सर्वसम्मति से पारित किए गए, बैठक का मुख्य एजेंडा सक्रिय सदस्य बनाना रहा। जिसमें बैठक में मौजूद लोगों ने समर्थन करते हुए बढ़-चढ़कर भाग लिया। सक्रिय सदस्यों को ही संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी। 

बैठक में समिति के महामंत्री राममोहन सैनी को तीसरी बार भाजपा नगर मण्डल का महामंत्री बनाये जाने पर सभी सदस्यों द्वारा उनको अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इलमचन्द सैनी, मांगेराम सैनी, सुभाष सैनी, संजय सैनी, ओमप्रकाश सैनी, कुलदीप सैनी, सोनू सैनी प्रधान जी, चंद्रपाल सैनी, मोनू सैनी, राजेश सैनी, सचिन सैनी, संदीप कुमार सैनी, श्यामलाल सैनी, राकेश सैनी, विशु सैनी, सचिन सैनी, प्रमोद सैनी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post