शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना व मॉडल सोलर ग्राम के चयन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मॉडल सोलर ग्राम के चयन करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विचार किया गया, जिसमें ग्राम रोनी हरजीपुर वि०ख० चरथावल का चयन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैंक के अधिकारियों को ससमय लक्ष्य पूर्ण करने तथा अनावश्यक रूप से कागज के लिए लाभार्थियों को परेशान न किये जाने व लाभार्थियों, वैण्डर्स से बैंक अधिकारियों द्वारा अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये गये। बैंकों द्वारा लोन समय पर नहीं देने के कारण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को सत्यापन एवं स्मार्टमीटर, नेटमीटर स्थापना, मीटर रीडिंग के कार्यो को ससमय करने के निर्देश दिये गये है। परियोजना प्रभारी, यूपीनेडा को निर्देश दिये गये कि अग्रणी जिला प्रबन्धक व विद्युत विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर संयंत्र स्थापना में आ रही समस्याओं का ससमय निराकरण करवायें।
परियोजना प्रभारी यूपीनेडा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद का लक्ष्य 4702 है, जिसके सापेक्ष 3651 लाभार्थियों के यहां सोलर संयंत्र स्थापित कराये गये है। उन्होने बताया कि 3021 लाभार्थियों को अनुदान प्राप्त हो चुका है। उन्होने बताया कि जनपद में वर्तमान में 54 वैण्डर्स कार्यरत है। उन्होने बताया कि वैण्डरों द्वारा कैनोपी, बैनर लगाकर तथा पम्पलेट वितरण कर योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बैठक में उप निदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता, खण्ड विकास अधिकारी, सीनियर मैनेजर अग्रणी जिला प्रबन्धक कार्यालय, बैंकों के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर, परियोजना प्रभारी तथा जनपद के सभी वैण्डर्स आदि ने प्रतिभाग किया।