नवागंतुक एसएसपी आशीष तिवारी सम्भाला कार्यभार, कहा-अपराध पर नियंत्रण व शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करना प्राथमिकता

गौरव सिंघल, सहारनपुर। नवागंतुक एसएसपी आशीष तिवारी ने जिले का कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि हर शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण और अपराध पर नियंत्रण उनकी प्राथमिकता है। शासन ने जिले के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पद पर स्थानांतरण कर दिया है, उनके स्थान पर आईपीएस आशीष तिवारी को जिले का एसएसपी नियुक्त किया गया है। मध्य प्रदेश के इटारसी गांव के मूल निवासी 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी आशीष तिवारी ने कहा कि बिना किसी कठिनाई के पीड़ितों की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण और अपराध पर नियंत्रण उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

एसएसपी ने कहा कि लंबित मामलों का निस्तारण भी समय रहते करा दिया जाएगा, जिन घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ है  उनका भी जल्द पर्दाफाश किया जाएगा, कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराया जाएगा, सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहेंगी, कांवडियों और नागरिकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। एसएसपी तिवारी ने कहा कि साइबर, क्राइम, महिला हेल्प डेस्क, बुजुर्गों की समस्याओं सहित तमाम मामलों में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। आमजन को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। अपराधियों पर पूरी तरह शिकंजा कैसा जाएगा। पिछले दिनों जो वारदातें हुई है, उनके खुलासे में तेजी लाई जाएगी। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थाने आने वाले फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। पुलिस बुजुर्गों व महिलाओं का सम्मान और सभी से अच्छा व्यवहार करेगी। कार्यभार संभालने के बाद एसएसपी आशीष तिवारी ने जिले के पुलिस अधिकारियों शिष्टाचार भेंट कर जनपद की स्थिति की जानकारी ली। 

Post a Comment

Previous Post Next Post