पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है वृक्षार्पणम्

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। श्री श्री रविशंकर की प्रेरणा व आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सौजन्य से गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में आज प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में एक प्रेमपूर्ण पहल- वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रमुख आनेंद्र सिंह, अप्सा से जीएस राणा, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, निदेशक सुनीता  गुप्ता, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, एसटीसी डॉ. रश्मि मिश्रा, डीटीसी ममता रल्ली,  रुचिरा ढल्ल, सीमा मिड्डा, कंचन आहूजा, संजय बंसल, श्वेता अग्रवाल, उदयन शालिनी फैलोशिप की प्रतिभा सुनीति शाह, प्रतिभा कुलश्रेष्ठ सहित प्रिल्यूडियन्स तथा अभिभावक मुख्य रूप से मौजूद रहे।

वृक्षारोपण का आयोजन आएँ एक पेड़ लगाएँ, दो पेड़ घर ले जाएँ की थीम पर किया गया। सभी  ने मिलकर धरती को फिर से हरा-भरा बनाने के लिए पर्यावरणीय संरक्षण करने की शपथ ली। इस अवसर पर सबसे पहले आने वाले अतिथि पन्ना लाल को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हम सभी का परम दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और पेड़ लगाकर उसके संरक्षण तथा संवर्धन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने आस-पास के लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। अतिथि आनेंद्र सिंह ने कहा कि सभी को नियमित रूप से लगाए गए पेड़ों की देख-रेख करनी चाहिए। 

विद्यालय के निदेशक डॉ. गुप्ता ने कहा कि हम सभी को एक-एक पेड़ लगाकर अपने वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग देना चाहिए, तभी हम आगे आने वाली पीढ़ी को एक संतुलित और स्वच्छ पर्यावरण दे सकने में सक्षम हो पाएँगे। सभी लोगों को दो- दो पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन कक्षा दसवीं की छात्रा गौरानगी गर्ग एवं देवांशी ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post