खेत में दवाई छिड़कते समय किसान की हालत बिगड़ने से मौत

गौरव सिंघल, देवबंद। कोतवाली क्षेत्र के गांव घलौली में खेत में दवाई छिड़कते समय किसान प्रवेश त्यागी की हालत अचानक बिगड़ गई। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  दवा का असर प्रवेश त्यागी के दिमाग पर चढ़ने की आशंका जताई जा रही है। 

क्षेत्र के घलौली गांव में गन्ने के खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय किसान प्रवेश त्यागी (44) की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जांच के बाद  डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि प्रवेश त्यागी खेत में दवा डालने का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी हालत खराब होने लगी और वे बेहोश हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में बताया कि दवा का जहरीला असर उनके शरीर और दिमाग पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। किसान की अचानक हुई मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post