नेत्र शिविर में हुई 53 लोगों की आधुनिक मशीनों से जांच

गौरव सिंघल, गंगोह। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा रामलीला भवन गंगोह में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 53 लोगों की आधुनिक मशीनों से जांच कर 5 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन की सलाह दी गई। 18 मरीजों को नि:शुल्क चश्मे दिए गए। जिलाध्यक्ष दिग्विजय त्यागी, जिला मंत्री संदीप चौधरी, जिला संयोजक अतुल महाराणा, जिला प्रमुख राजा राम, प्रखंड संयोजक शिवम वर्मा, मोहित ताताहेड़ी का सहयोग रहा। डॉ श्रॉफ चौरिटी आई हॉस्पिटल मनानी के सामुदायिक कार्यक्रम अधिकारी दीपक रावत, नेत्र परीक्षक शिवानी, वंशिका एवं कुलदीप की सक्रिय सहभागिता रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post