शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि जनपद में वास्तविक माटीकला का कार्य करने वाले कारीगरों एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को उनके कार्य में वृद्धि एवं आय बढाने के उद्देश्य से निःशुल्क माटीकला टूल किट वितरण योजना वित्तीय वर्ष-2025-26 हेतु 20 विद्युत चालित चाक एवं 06 पगमिल मशीनों के वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि निःशुल्क माटीकला टूल किट वितरण योजना के अंन्तर्गत आवेदक उ०प्र० के अंन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर का मूल निवासी हो और आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो। उन्होंने बताया कि लाभार्थी को टूल किट्स वितरण से पूर्व मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र पर 03 दिवसीय प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्राप्त करना होगा।उन्होंने बताया कि लाभार्थी के परिवार से किसी को भी किसी विभाग/संस्था द्वारा माटीकला टूल किट अभी तक प्राप्त नहीं हुआ हो। उन्होंने बताया कि आवेदक माटीकला कारीगरों के आकडा संग्रह सूची में सम्मिलित हो अथवा सम्बन्धित तहसील से माटीकला कारीगर होने का चिन्हाकन किया हो। उन्होंने बताया कि पगमिल मशीन हेतु लाभार्थियों का चयन, माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित "मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना" के अंन्तर्गत वर्ष-2019-20 से 2023-24 तक की वित्तपोषित स्थापित एवं संचालित इकाईयां धनराशि रू० पांच लाख तक के ऋण-ग्रहिता उद्यमियों में से किया जाना है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 30 जुलाई 2025 तक ऑन-लाईन माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित पोर्टल (upmatikalaboard.in) पर करते हुए हॉर्ड कापी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में जमा करा सकते है।