गौरव सिंघल, सहारनपुर। एक ठग ने बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे किसान को झांसे में लेकर उसके 15 हजार रुपए ठग लिए। शीतला खेड़ा निवासी रमेश कस्बे के कोऑपरेटिव बैंक से 15 हजार रुपये की नगदी निकाल कर बैंक से बाहर आया तो एक बाइक सवार युवक ने उसे स्वयं का परिचित बताते हुए बाइक पर बैठा लिया तथा बातों ही बातों में उसने केनरा बैंक के निकट पुलिस चेकिंग का हवाला देते हुए किसान से नगदी लेकर फरार हो गया।